कासगंज (सू0वि0)। जनपद में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 30 मई 2021 तक समस्त राशन कार्डधारकों को ई पाॅश मशीन के माध्यम से पर्ची उपलब्ध कराते हुये राशन का वितरण किया जायेगा।
अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति यूनिट 03 कि0ग्रा0 गेहूं एवं 02 कि0ग्रा0 चावल तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 03 कि0ग्रा0 गेहूं एवं 02 कि0ग्रा0 चावल निःशुल्क वितरण कराया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुये जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह द्वारा समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में खाद्यान्न का वितरण करें तथा वितरण पूर्ण होने तक अपनी दुकान खुली रखें। घटतौली की शिकायत की जाॅच एवं पुष्टि होने पर कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक उपभोक्ता जब खाद्यान्न लेने आये तब ई-पाॅश मशीन पर अंगूठा उपयोग करने से पूर्व उसके हाथों को अच्छी तरह से सैनेटाइज करायें। साबुन पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। एक समय में अधिक उपभोक्ता न बुलाये जायें। भीड़ किसी भी दशा में न लगने दें।
उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि अपना खाद्यान्न प्राप्त करने आये जो मास्क अवश्य लगायें और दो गज की दूरी बनाये रखें। यदि कोई उचित दर विक्रेता खाद्यान्न का वितरण नहीं करता है तो सम्बन्धित एसडीएम, जिला पूर्ति अधिकारी या क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी से शिकायत कर सकते हैं।