*पटियाली।* परिषदीय स्कूलों में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू होने जा रहा है उससे पहले विभागीय अधिकारी बच्चों के हितों को ध्यान में रखते हुए कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं

इसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कासगंज राजीव कुमार के आदेश एवं ब्लॉक पटियाली में खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत यादव के निर्देशन में ब्लॉक संसाधन केंद्र पटियाली पर मंगलवार को संकुल शिक्षकों एवं प्रधान अध्यापकों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत यादव ने संकुल टीम रम्पुरा के माध्यम से अध्यापकों को अवगत कराया कि विद्यालय में अधिक से अधिक नामांकन, ग्रीष्मकालीन अवकाश में बच्चों को गृह कार्य,निपुण लक्ष्य प्रगति एवं सभी बच्चों की ऑनलाइन फीडिंग सहित हाउस होल्ड सर्वे के कार्य को तत्काल प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज करें,खण्ड शिक्षा अधिकारी शशिकांत यादव ने कहा किसी कीमत पर बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होनी चाहिए आप अपने स्तर से बच्चों की शिक्षा के लिए जितना भी अधिकतम कर सको बच्चों के लिए करना जरूरी है अकादमिक रिसोर्स पर्सन चंद्र देव दीक्षित ने बच्चों की शिक्षा के तमाम विन्दुओं पर चर्चा की इस दौरान न्याय पंचायत रम्पुरा के नोडल शिक्षक प्रदीप यादव,वीरपाल सिंह सहित चन्द्र देव दीक्षित,मनोज कुमार,अर्चना राठौर,शरद वार्ष्णेय,अरविन्द यादव,जितेन्द्र सिंह,सन्त भूपेन्द्र गौतम,रश्मि शाक्य,जयवीर सिंह,रतन प्रकाश,उपेन्द्र यादव,मंजू,सुखबीर सिंह,सचिन शर्मा सहित कई शिक्षक संकुल एवं प्रधानाध्यापक सहित कक्षा एक में पढ़ाने वाले अध्यापक भी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *