कासगंज: नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये मतदान कार्मिकों की तैनाती की गई है। पीठासीन अधिकारियों व प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
आयोग द्वारा तैनात प्रेक्षक श्री गौरव वर्मा तथा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभाकक्ष में मतदान कार्मिकों का तृतीय रैण्डमाइजेशन सम्पन्न किया गया। जिसमें पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी आदि का चयन किया गया। समस्त मतदान कार्मिकों को निर्देश दिये गये हैं कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को व्यवस्थित और सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के लिये कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
—