कासगंज: विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कासगंज के लिये तैनात प्रेक्षक हर्षमंगला आईएएस ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिये कलेक्ट्रेट परिसर में बनाये गये निर्वाचन नियंत्रण कक्ष तथा मीडिया अनुश्रवण एवं प्रमाणन केन्द्र का निरीक्षण कर तैनात अधिकारी, कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। प्रेक्षक ने निर्वाचन सम्बन्धी सूचनाआंे के आदान प्रदान तथा प्रिंट एवं इलैक्ट्रानिक तथा सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने के लिये की गई व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की।
प्रेक्षक हर्ष मंगला ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दौरान जनपद में कहीं से भी आदर्श चुनाव आचार संहिता अथवा निर्वाचन आयोग के निर्देशों के उल्लंघन की शिकायतें प्राप्त हों तो तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत करायें। जिससे त्वरित गति से कार्यवाही करते हुये आयोग को अवगत कराया जा सके। प्रिंट व इलैक्ट्रानिक मीडिया, समाचार पत्रों व न्यूज चैनलों तथा सोशल मीडिया पर पेड न्यूज एवं आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के सम्बन्ध मंे पैनी नजर रखी जाये।
आदर्श चुनाव आचार संहिता तथा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के उल्लंघन पर हर समय नजर रखने के लिये केन्द्र पर टीवी स्क्रीन लगा कर अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। कलेक्ट्रेट परिसर के कक्ष संख्या 39 में निर्वाचन सम्बन्धी सूचनाओं के आदान प्रदान तथा शिकायतों के निस्तारण हेतु निर्वाचन नियंत्रण कक्ष संचालित है।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी एमसीएमसी रितु सिरोही व सहायक नोडल अधिकारी नीतू कनौजिया सहित तैनात कर्मचारीगण उपस्थित रहे।