कासगंज। बजट एवं आत्म निर्भर अर्थ व्यवस्था पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वर्चुअल संबोधित किया। कासगंज विस क्षेत्र में भाजपा जिला कार्यालय एवं पटियाली व अमांपुर क्षेत्र में भी निर्धारित स्थानों पर एकत्रित होकर भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना और संबोधन के अनुरूप आगामी कार्यक्रमों को लेकर तैयारियों में जुटने की बात कही।
कासगंज में जिला कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी के नेतृत्व में भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना। संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि इस समय देश 100 साल में आई सबसे बड़ी वैश्विक महामारी से लड़ रहा है। कोरोना का ये कालखंड दुनिया के लिए अनेक चुनौतियां लेकर आया है। उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किए गए बजट की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह बजट अधिक बुनियादी ढांचे, अधिक निवेश, अधिक विकास और अधिक नौकरियों की नई संभावनाओं से भरा है। उन्होंने बताया कि भारत के निर्यात में लगभग दो लाख करोड़ की रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। भारत का निर्यात तेजी से बढ़ रहा है। नौ करोड़ ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचने लगा है। उन्होंने बताया कि हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, नॉर्थ इस्ट क्षेत्रों के लिए पहली बार देश में पर्वतमाला योजना शुरू की जा रही है। ये योजना पहाड़ों पर ट्रांसपोर्टेशन की आधुनिक व्यवस्था का निर्माण करेगी। मां गंगा की सफाई के साथ ही किसानों के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिला कार्यालय पर नीरज शर्मा, कौशल साहू, उत्तमचंद्र पाथरे, डा. प्रदीप रघुनंदन, रामनिवास राजपूत, डा. बीडी राना, रूपकिशोर कुशवाह, डा. मनोज शर्मा, रानू वर्मा, सीमा शाक्य, डा. सांत्वना पाराशर, मिथलेश वर्मा, डा. खूब सिंह, शरद गुप्ता, बबलू ठाकुर, ब्रजेश उपाध्याय, अमित बाबा, सुनील पांडेय, डा. शैलेंद्र यदुवंशी, विकास अवस्थी, स्वराज लोधी, संजय मूना, श्यामू यादव, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।