कासगंज: जिला पंचायत अध्यक्ष, नोडल अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने बीएवी इंटर कालेज में किया वृक्षारोपण।
उ0प्र0 शासन से नामित नोडल अधिकारी/सचिव वित्त उ0प्र0 शासन शाहिद मंजर अब्बास रिजवी आईएएस, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप तथा मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने कासगंज के सोरों रोड स्थित बीएवी इंटर कालेज में पहुंच कर वृह्द वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर पौधारोपण किया।
नोडल अधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि पर्यावरण को साफ सुथरा, हरा भरा रखने एवं वातावरण को प्रदूषण मुक्त तथा मानव जीवन को रोगमुक्त बनाने के लिये अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाये। सभी नागरिक पौधे जरूर लगायें और उनके संरक्षण पर विशेष ध्यान दें। पौधों की जियो टैगिंग अवश्य की जाये।
बीएवी इंटर कालेज में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान बॉबी कश्यप, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, कालेज के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक गण आदि उपस्थित रहे।
—————-