कृपया अवगत कराना है कि आज दिनांक 04.08.2022 को पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री बीबीजीटीएस मूर्ति की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी व राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सकों के साथ गोष्ठी की गयी । गोष्ठी के दौरान चिकित्सकों व पुलिस को आपस में सामंजस्य स्थापित कर सहयोग के विषय में वार्ता की गई एवं पुलिस व डॉक्टरों को पोस्टमार्टम व मेडिकल में आ रही समस्याओं को सुना गया एवं समास्याओं के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया ।
गोष्ठी के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड0 ए0के0 प्रताप, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अंजुश सिंह व अन्य राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सक एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री दीप कुमार पन्त, क्षेत्राधिकारी सहावर श्री अजीत चौहान मौजूद रहे ।