कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा जनपद में हो रही निरंतर भारी वर्षा/अतिवृष्टि, गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में बाढ़ एवं जलभराव तथा मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में भारी वर्षा की संभावना के दृष्टिगत जनपद वासियों के लिये एडवाइजरी की गई है साथ ही जिला आपदा कन्ट्रोल रूम नं0 05744-272027 स्थापित कर दिया गया है जो हर समय संचालित रहेगा। इसके अतिरिक्त टोल फ्री नम्बर 1077 एवं प्रभारी अधिकारी दैवीय आवदा के मोबा0 नं0 9412406246 एवं आपदा सहायक के मोबा0 नं0 9411434834 पर भी तत्काल संपर्क किया जा सकता है। जिलाधिकारी द्वारा सीएमओ को निर्देश दिये गये हैं कि समस्त राजकीय चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हाई एलर्ट पर रहें। आवश्यक दवाओं एवं एम्बूलेंस की समुचित व्यवस्था रहे। ट्रामा मैनेजमेंट, सर्पदंश, बिजली के झटके एवं जलजनित रोगों के उपचार की व्यवस्था चिकित्सालयों पर कराना सुनिश्चित करें। आकस्मिक सेवाओं में तैनात अधिकारी, कर्मचारी ड्यूटी पर उपस्थित रहें, इमरजेंसी सेवाओं के कार्यालय खुले रहें।
ग्रामीण क्षेत्रों में सम्बंधित उपजिलाधिकारी व तहसीलदार कासगंज, सहावर व पटियाली अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते रहें तथा विशेष परिस्थितियों में तत्काल अवगत करायें।
राहत शिविरों में निःशुल्क भोजन एवं रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जनपद में कहीं कोई फसल हानि, पशु हानि या जनहानि की स्थिति होती है तो उसकी सूचना तत्काल जिला आपदा प्रबंधन को प्राथमिकता से उपलब्ध कराई जाये। अधिशाषी अभियंता विद्युत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुचारू रखें। तहसील कासगंज में उपजिलाधिकारी कासगंज, सहावर में उपजिलाधिकारी सहावर तथा तहसील पटियाली में उपजिलाधिकारी पटियाली को अपने अपने क्षेत्रों में दैवीय आपदा की घटनाओं हेतु नोडल अधिकारी नामित कर दिया गया है।
मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा की संभावना के दृष्टिगत जनपदवासियों से सावधानी बरतने का अनुरोध करते हुये कहा गया है कि दामनी एप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर मौसम, वर्षा एवं आकाशीय विद्युत की सूचना व चेतावनी प्राप्त कर सतर्कता बरतें। पुराने जर्जर भवनों से सावधान रहें। भारी वर्षा में अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से निकलें। भीड़भाड़ वाले एवं ट्रैफिक जाम होने वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। बिजली के तार व बिजली के खम्बों से उचित दूरी बनाये रखें। घरों में विद्युत उपकरणों का उपयोग सावधानी पूर्वक करें। वर्षा काल में सर्पदंश की घटनाओं से सतर्कता बरतें, जूता चप्पल, लाठी एवं रात में टार्च का प्रयोग करें, घटना होने पर तत्काल नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द से संपर्क करें। जलभराव व गड्ढेयुक्त मार्गों पर न चलें। पानी का उबाल कर पियें, बासी भोजन का उपयोग न करें। पूर्ण सावधानी व सतर्कता बरतें और स्वस्थ व सुरक्षित रहें।
—————