कासगंज: मा0 राज्यमंत्री समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, उ0प्र0 डा0 जी0एस0 धर्मेश जी ने कासगंज आकर, देर सायं जिला समाज कल्याण अधिकारी के साथ बैठक कर योजनाओं के संचालन एवं पात्र लाभार्थियों के सम्बन्ध में विस्तार से विचार विमर्श कर जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मंत्री जी ने प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी/परियोजना निदेशक डीआरडीए रामायण सिंह यादव के साथ विचार विमर्श करते हुये विभाग द्वारा संचालित योजनायें यथा वृद्वावस्था पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, छात्रवृत्ति योजना, शादी अनुदान योजना तथा उ0प्र0 अनुसूचित जाति जनजाति वित्त विकास द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। योजनाओं के संचालन में मंत्री जी द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। इससे पूर्व मंत्री जी का स्वागत प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा उन्हें पुष्प भेंट कर किया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।