कासगंज: माननीय जनपद न्यायाधीश कासगंज के प्रशासनिक आदेश दिनंाक 29 अप्रैल 2023 के अनुपालन में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 का मतदान जनपद में 11 मई 2023 को होने के कारण उक्त दिनंाक का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
उक्त जानकारी अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभय प्रताप सिंह-द्वितीय ने दी है।
—-