सोरों (कासगंज) : नगर के प्रखाय्त एन आर पब्लिक स्कूल में आज महा शिवरात्रि के पर्व पर विद्यालय के संस्थापक स्व० अनार सिंह राजपूत जी की याद में भंडारा का आयोजन किया गया I भंडारे का शुभ आरंभ सुबह विद्यालय के संस्थापक स्व० अनार सिंह राजपूत व भगवान भोलेनाथ जी के छवि चित्र पर मलायार्पण करके हवन का आयोजन भी किया गया । हवन कार्यक्रम का संचालन श्री शिवानंद महाराज के कर कमलों द्वारा पूर्ण आहुतियों के साथ किया गया। जिसमें उन्होंने विधि विधान से हवन कार्यक्रम कराया तथा साथ ही शिष्टाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। विद्यालय के प्रबंधक महोदय विवेक राजपूत व् प्रधानाचार्य एस पी राजपूत जी के द्वारा किया गया । इस मौके पर विद्यालय के सभी अध्यापक व् अध्यापिकाओं द्वारा इस कार्य को सफल बनाने हेतु पधारे हुए शिव भक्तो की कावड को लेकर उन्हें भोजन ग्रहण करने में सहायता की I