कासगंज। राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन करते हुए बुधवार को आठ सूत्रीय मांगों को लेकर जनपद के दवा प्रतिनिधियों ने काम बंद रखा। नगर पालिका परिसर में एकत्रित होकर दवा प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों को दोहराया और सरकार से मांगें जल्द पूरा करने की मांग की।
दवा प्रतिनिधि संघ के जनपद अध्यक्ष प्रदीप यादव ने बताया कि एफएमआरएआई के आह्वान पर दवाओं के दाम कम करने, दवाओं व चिकित्सीय उपकरणों पर लागू जीएसटी वापस लेने, सभी सरकारी चिकित्सालयों में जरूरी दवाएं उपलब्ध कराने, सेल्स प्रमोशन एम्पालाइज एक्ट को बहाल कर सभी श्रम कानूनों को सख्ती से लागू करने, सभी सेल्स प्रमोशन एम्पलाइज के लिए वैधानिक कार्य नियमावली बनाकर लागू करने, महिला दवा प्रतिनिधियों के छह माह का मातृत्व अवकाश घोषित करने, डाटा प्रोटेक्शन बिल में पुट्टु स्वामी समिति द्वारा परिभाषित निजता के अधिकार को सुनिश्चित करने, न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये घोषित करने समेत अन्य प्रमुख मांगें हैं। इन्हीं मांगों को लेकर पूर्व में भी प्रदर्शन किए गए हैं। जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने बताया 19 जनबरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में जनपद के दवा प्रतिनिधियों ने काम बंद रख अपना समर्थन दिया है। हड़ताल में राजेश वशिष्ठ, राहुल खरे, शाहिद खान, मोहम्मद अहसन, सुजीत वर्मा, रवि कुमार, हरीश राठौर, अर्पित कुमार, दानिश, सौरभ कुमार, मोहम्मद शारिक, आतिफ जिलानी, अदनान खान समेत अन्य दवा प्रतिनिधि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *