कासगंज: प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने कलेक्ट्रेट सभागार में टीबी के मरीजों को पोषण किटें वितरित कीं। इस अवसर पर 60 टीबी मरीजों को पोषण किटें वितरित की गईं। प्रत्येक पोषण किट में एक एक किलो चना, मूंगफली, चना सत्तू, गुड़ एवं प्रोटीन पाउडर आदि पोषक आहार उपलब्ध कराया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मा0 प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर प्रदेश सरकार का संकल्प है कि वर्ष 2025 तक उत्तर प्रदेश को क्षय रोग से मुक्त किया जाये। क्षय रोगियों की चिकित्सा नियमित रूप से की जाये और उन्हें चिकित्सा अवधि में उत्तम पोषण उपलब्ध कराया जाये, जिससे वे पूर्ण रूप से उपचारित होकर स्वस्थ हो सकें। महामहिम राज्यपाल उ0प्र0 की दूरगामी सोच एवं सार्थक पहल के अनुपालन में टीबी मरीजों को उनकी उपचार की अवधि तक गोद लेकर उन्हें उत्तम पोषण प्रदान कर क्षय रोग से लड़ने एवं पूर्णतः उपचारित होने में सभी सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजीव अग्रवाल, डॉ0 मनोज शुक्ला अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पीपीएम कोर्डीनेटर शाद मोहसिन, अभिलाष कुमार मौर्य, अभिषेक एवं आदित्य सक्सैना आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
————-