कासगंजः मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने विकास खण्ड सोरों क्षेत्र के प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित ग्राम पहाड़पुर की ग्राम पंचायत डोरई के ग्राम पंचायत सचिवालय परिसर मेें जनचौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्यायें सुनीं।
जन चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि ग्राम सचिव प्रयेक मंगलवार को ग्राम पंचायत सचिवालय पर उपस्थित रहकर ग्रामीणो की समस्याये सुनें व उनका निदान करें। ग्राम हेतु स्वीकृत नवीन ऑगनबाड़ी केन्द्र हेतु भूमि चयनित करने के भी निर्देश दिये गये। बरसात के मौसम के दृष्टिगत गॉव में साफ-सफाई बनाये रखने के निर्देश दिये गये जिससे संक्रामक बीमारियॉ ना फैलें।
जनचौपाल में ग्रामवासियों द्वारा आवास दिलाने की बात कही जिस पर पता चला कि वर्ष 2011 की सेक सूची में ग्राम का कोई भी व्यक्ति आवास का लाभार्थी नहीं है। मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम सचिव को पात्रों की सूची तैयार रखने के निर्देश दिये कि जिससे जब भी नवीन आवासों का लक्ष्य आये उन्हें पोर्टल पर अपलोड किया जा सके।
चौपाल में पेंशन, राशन वितरण, शौचालय, आवास सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का सूची से मिलान कर ग्रामवासियों से जानकारी लेकर सत्यापन किया।, भूमि की पैमायश कराने, चकरोड से कब्जा हटवाने आदि के सम्बंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये गये।
जनचौपाल में खण्ड विकास अधिकारी सोरों दिनेश चन्द्र मिश्रा सहित ब्लाक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
——