*पटियाली।* विगत दो दिन पूर्व लंबी बीमारी के कारण कम्पोजिट विद्यालय नकढुरू पर कार्यरत रसोईया रामदेवी पत्नी दुलारे सिंह के निधन पर पूरे स्टाफ में शोक की लहर दौड गई,सोमवार को विद्यालय के समस्त अध्यापकों,बच्चों एवं रसोइयों ने कम्पोजिट विद्यालय नकढुरू के प्रांगण में शोक सभा का आयोजन किया इस दौरान स्टाफ,बच्चों एवं अध्यापकों की आंखें नम थीं।
जानकारी देते हुए प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि हमारे विद्यालय में कार्यरत रसोईया राम देवी बहुत ही मेहनत एवं सफाई से काम करती थी उनके जाने का हमारे पूरे विद्यालय परिवार को भारी अफसोस है इतने कम पैसों में एक लंबे समय से स्कूल में काम करते हुए अपने बच्चों का गुजारा कर रही थी हमारी संवेदनाएं उनके बच्चों के साथ हैं इस दौरान जयवीर सिंह,प्रदीप कुमार यादव,सचिन शर्मा, विवेक कुमार,गौरव कुमार, विनोद कुमार,रसोईया रामादेवी,सोनी,नत्थो देवी व विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।