कासगंज : कासगंज जिले की तीनों विधानसभाओं में 64,327 नए मतदाता विधानसभा की सूची में शामिल किए हैं। ये मतदाता जिले के कुल मतदाताओं का 6.23 प्रतिशत हैं। लोकसभा चुनाव के बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव में इनको पहली बार वोट डालने का मौका मिलने जा रहा है। ये मतदाता चुनाव में निर्णायक साबित होंगे और प्रत्याशियों के भाग्य विधाता बनेंगे।
लोकसभा चुनाव के समय जिले की तीनों विधानसभाओं में 9,90,994 मतदाता तीनों विधानसभाओं की सूची में शामिल रहे। विधानसभा चुनाव से पहले कराए सूची पुनरीक्षण में 64,327 नए मतदाता सूची में शामिल हुए, जबकि 12,964 मतदाताओं के नाम सूची से काट दिए गए। तीनों विधानसभाओं में इन मतदाताओं की संख्या इतनी है कि ये किसी भी प्रत्याशी का गणित बदल सकते हैं।
नए मतदाताओं में उत्साह
पहली बार मिलने जा रहे वोट डालने के मौके से इन मतदाताओं में काफी उत्साह है। चुनाव में नए मतदाताओं का रुख क्या गुल खिलाएगा, इस प्रश्न का जवाब तो जिले में 20 फरवरी को चुनाव होने के बाद 10 मार्च को होने वाली मतगणना से पता चलेगा, लेकिन इतना तय है कि ये मतदाता अपनी जागरूकता का परिचय देकर जिले के मतदान के प्रतिशत को अवश्य बढ़ा सकते हैं।
तीनों विधानसभाओं में बढ़े इन नए मतदाताओं पर राजनीतिक दलों की पैनी नजर है। वे भी यूथ के महत्व को अच्छी तरह से जानते हैं। प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में उतरने पर इनको नजर अंदाज नहीं कर सकेंगे। उनको भी अपना एजेंडा बनाते समय इन नए मतदाताओं पर अपना फोकस करना पड़ेगा।
जिले में नए बने मतदाता आंकड़े की नजर में
कासगंज – 21365
अमांपुर – 19629
पटियाली – 23333
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज गुप्ता ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान जिले की तीनों विधानसभाओं में 64327 नए मतदाताओं के नाम शामिल किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *