सोंरो : राज्यमंत्री ने गंगा वन का निरीक्षण कर स्थल को इकोटूरिज्म स्पॉर्ट के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार वन एवं वन्य जीव पर्यावरण जन्तु, उद्यान डॉ अरूण कुमार जनपद कासगंज स्थित गंगा वन का निरीक्षण किया। उन्होंने इस स्थल को इकोटूरिज्म स्पॉर्ट के रूप में विकसित करने के लिए प्रोजेक्ट तैयार कर उनके सम्मुख प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. ताकि इस सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही की जा सके। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा निर्देश दिये गये कि सोरों धार्मिक स्थलों के आस-पास अधिक से अधिक मात्रा में ट्री-गार्ड में उच्च गुणबत्ता के पौधे लगाये जायें। वन विभाग की नर्सरियों में मिलिया डुबिया की पौध तैयार कर आगामी वर्षाकाल में किसानों को दिया जाय ।