कासगंज। विधान सभा चुनाव को लेकर भाजपा जनपद में कोई कोर कसर नहीं छोड रही है। हाईकमान के निर्देश पर जहां बाहरी राज्यों के पदाधिकारी प्रवास पर हैं। वहीं शनिवार की शाम पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री राज्यसभा सांसद ने भी तीनों विधान सभाओं में संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और चुनाव की बेहतर तैयारियों के टिप्स दिए। इसके बाद उन्होंने सहावर गेट क्षेत्र में डोर टू डोर वोट भी मांगे।
शनिवार की देर शाम भाजपा जिला कार्यालय पर कासगंज विधान सभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री, राज्यसभा सांसद अनिल जैन ने बैठक की। इससे पूर्व उन्होंने पटियाली, अमांपुर विधान सभा क्षेत्र में भी बैठक में कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए। कासगंज जिला कार्यालय पर बैठक का शुभारंभ राज्य सभा सांसद ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं को चुनाव में पूरी मेहनत के साथ जुटना है। कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही भाजपा प्रत्याशी को जीत हासिल होगी। मंचासीन जिला प्रभारी हर्षवर्धन आर्य, जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, राजस्थान प्रवासी दामोदर अग्रवाल, संचालक जिला महामंत्री नीरज शर्मा, कौशल साहू ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में महेंद्र सिंह बघेल, रामनिवास राजपूत, अनुरोध प्रताप सिंह, केपी सिंह, शरद गुप्ता, मनीषा गुप्ता, सांत्वना पाराशर, सीमा शाक्य, डा. मिथलेश राना, अनीता उपाध्याय, नीतू सिंह, नम्रता त्रिवेदी, रविंद्र ब्रह्मचारी, संजय दुबे, संपूर्णानंद भारद्वाज, डा. रविकांत गुप्ता, कृष्णकांत वशिष्ठ, रानू वर्मा, ब्लॉक प्रमुख यशवीर राजपूत, श्यामसुंदर गुप्ता, डा. खूब सिंह, डा. शैलेंद्र यदुवंशी, रूपकिशोर कुशवाह, अमित बाबा, सुनील पांडेय, गोविंद साहू, कुलदीप प्रतिहार, संजय मूना, कृपाशंकर गोला, डीएस पाल, विस्तारक सौरभ पाल, स्वराज लोधी, प्रतीक माहेश्वरी, अनीस अहमद, शिव प्रताप,श्यामू यादव,जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे। बैठक के बाद राज्यसभा सांसद ने शहर के सहावर गेट क्षेत्र में डोर टू डोर पहुंचकर लोगों से मतदान की अपील की।