कासगंज: मिशन शक्ति फेज-4.0 के अंतर्गत उ0प्र0 राज्य महिला आयोग उ0प्र0 की मा0 उपाध्यक्ष (उपमंत्री स्तर प्राप्त) श्रीमती सुषमा सिंह एवं आयोग की सदस्या श्रीमती निर्मला दीक्षित ने सोमवार को सोरों स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कारणों से पीड़ित महिलाओं के दुखदर्द को धैर्यपूर्वक सुना तथा अधिकारियों को इनकी समस्याओं के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मा0 उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिंह ने कहा कि राज्य महिला आयोग का कार्य मात्र महिला उत्पीड़न की शिकायतों को सुनना ही नहीं है, बल्कि महिलाओं को सशक्त करना है और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक कर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि अधिक से अधिक जनसामान्य को राज्य महिला आयोग के जनसुनवाई कार्यक्रम की जानकारी दी जाये। जिससे अधिक से अधिक पीड़ित महिलायें त्वरित न्याय प्राप्त कर लाभ उठा सकें। सरकार की मंशा है कि महिलायें स्वस्थ, सशक्त, शिक्षित, सुरक्षित, स्वावलंबी तथा आत्म निर्भर बनें तथा अपने अधिकारों को पहचानें। जिसके लिये केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों योजनायें संचालित की जा रही हैं। महिलायें इनका भरपूर लाभ उठायें।
उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिंह और सदस्य श्रीमती निर्मला दीक्षित के समक्ष 09 महिलाओं द्वारा अपनी समस्याओं/शिकायतों से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये गये। सभी प्रार्थना पत्रों पर सम्बन्घित अधिकारियों को यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने गत जनसुनवाई प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और कहा कि जो प्रकरण लंबित हैं उन्हें तत्काल निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
ग्राम गढ़ी चकेरी की महिला ने शिकायत की, कि उसका पति उसे अपने घर में नहीं रखता है। मामला कोर्ट में लम्बित है, अभी तक निर्णय नहीं हुआ है। उपाध्यक्ष श्रीमती सिंह ने महिला पुलिस से कहा कि कोर्ट का निर्णय होने तक उस महिला को पति के घर में ही रहने की व्यवस्था करायें। एक अत्यंत गरीब महिला द्वारा अपने घर का विद्युत कनेक्शन काटने तथा सिक्योरिटी वापस दिलाने की मांग पर श्रीमती सिंह ने अधिशाषी अभियंता विद्युत को प्रकरण यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये। एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने बताया कि फर्जी शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ कार्यवाही हुई और रिकवरी निकाली गई है। जबकि जांच में वह निर्दोष पाई गई है। उपाध्यक्ष ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि मामले में तत्काल न्यायसंगत कार्यवाही करते हुये आज ही अवगत करायें।
कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, एसडीएम रितु सिरोही, डीएसओ, डीपीआरओ, चिकित्साधिकारी डा0 अविनाश, एडीआईओ नीतू कनौजिया, बेसिक शिक्षा से वीके सिंह, एबीएसए, सीडीपीओ, महिला थाना प्रभारी, महिला कल्याण, जिला प्रोबेशन सहित सम्बन्घित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।