कासगंज: राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 मार्च को किया जायेगा। इस अवसर पर अधिक से अधिक वादी प्रतिवादी गण समय से उपस्थित होकर अपने वादों, प्रकरणों, मामलों एवं अपीलों का निस्तारण करा सकते हैं।
उक्त जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत ए0के0 श्रीवास्तव ने समस्त सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसकी जानकारी दें। जिससे अधिक से अधिक वादों, प्रकरणों, मामलों, अपीलों का निस्तारण कराकर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके। इस कार्य को शीघ्र प्राथमिकता प्रदान की जाये।
