*कासगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट की घटना कारित करने वाले 02 शातिर अभियुक्तगण को पुलिस मुठभेड़ में थाना कासगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 ई-रिक्शा (लूटा हुआ), 02 अवैध तमंचा 315 बोर, 05 खोखा कारतूस व 02 जिंदा कारतूस नाजायज व चोरी की 01 मोटर साइकिल स्पलेण्डर बरामद ।*
*कार्यवाही -* पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज दिनांक 22.06.2023 को क्षेत्राधिकारी नगर श्री अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना कासगंज पुलिस की कार्यवाही से 02 शातिर अभियुक्तगण 1. अवधेश पुत्र विष्णुदयाल नि0 नगला पोपी थाना एका फिरोजाबाद 2. सोनू राठौर पुत्र राम नरेश नि0 हिमायुपुर थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद को पुलिस मुठभेड में ग्राम ततारपुर से नदरई की तरफ आ रहे रास्ते से समय करीब 04.30 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है । अभियुक्तगण के पास से 02 अवैध तमंचा 315 बोर, 05 खोखा कारतूस, 02 जिंदा कारतूस व चोरी की 01 मोटर साइकिल स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट व 01 ई-रिक्शा(लूट का हुई) बरामद किया गया ।
*घटनाक्रम-* दिनांक 21/22.06.2023 की रात्रि में थाना कासगंज पुलिस को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 17.06.2023 की रात्रि में जो ई-रिक्शा की लूट की घटना हुई थी उसी ई-रिक्शा को लेकर कुछ बदमाश ततारपुर कालोनी से नदरई पुल की तरफ नहर के किनारे बनी सड़क से आ रहे है । इसी सूचना पर कोतवाली कासगंज पुलिस द्वारा ततारपुर से नदरई पुल की तरफ आ रहे रास्ते पर ततारपुर के पास चैकिंग शुरु कर दी । कुछ समय बाद 01 ई-रिक्शा व 01 मोटरसाइकिल आती दिखाई दी । जिनको चैकिंग कर पुलिस पार्टी द्वारा रुकने का इशारा किया तो अभियुक्तगण द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरु कर दी । पुलिस पार्टी द्वारा अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में की गयी तो फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से वहीं गिर गये । पुलिस पार्टी द्वारा घायल बदमाशों के पास जाकर देखा तो उनकी पहचान 1. अवधेश पुत्र विष्णुदयाल नि0 नगला पोपी थाना एका फिरोजाबाद 2. सोनू राठौर पुत्र राम नरेश नि0 हिमायुपुर थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद के रुप में हुई और दो बदमाश रात्रि व जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे ।
*पूछताछ -* गिरफ्तार अभियुक्तगण से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि साहब यह ई रिक्शा हमने और हमारे साथी उर्जेश उर्फ उर्वेश उर्फ झब्बू पुत्र चरन सिंह निवासी मुस्ताबाद थाना एका जनपद फिरोजाबाद व सुनील पुत्र सुखराम निवासी खेडा थाना अवागढ जिला एटा व रवि पुत्र नामालूम निवासी राजागढ थाना एका जनपद फिरोजाबाद ने मिलकर दिनांक 17.06.2023 को ग्राम कुरामई के पास से लूटा था तथा ई रिक्शा चालक को बांधकर गांव कुरामई के पास मक्का के खेत मे डाल दिया था व ई रिक्शा लूटकर फरार हो गये थे । हम सभी लोग एक ईको कार से आये थे और वह ईको कार भी हम सभी लोगो ने दिनांक 13/14.06.2023 की रात को कुबेरपुर आगरा से किराये पर की थी और वह ईको कार हम सभी ने थाना जसराना क्षेत्र में लूट ली थी ईको कार खेत मे फंस जाने के कारण उसे मौके पर छोडकर भाग गये थे तथा बरामद मोटरसाईकिल के बारे में पूछा तो दोनो ने बताया कि साहब यह मोटरसाईकिल चोरी की है इस मोटरसाईकिल का इस्तेमाल हम सभी लोग आपराधिक घटना कारित करने के लिए करते थे ।
*बरामद ई रिक्शा के सम्बन्ध में थाना कासगज पर मु0अ0सं0 413/23 धारा 395/412/342 भादवि पंजीकृत है ।*
पुलिस कर्मियों द्वारा घायल बदमाश को नियमानुसार हिरासत में लेकर सरकारी गाड़ी से इलाज हेतु जिला अस्पताल कासगंज भिजवाया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर कासगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 423/23 धारा 307/411/414 भादवि0 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण –*
• अवधेश पुत्र विष्णुदयाल नि0 नगला पोपी थाना एका फिरोजाबाद ।
• सोनू राठौर पुत्र राम नरेश नि0 हिमायुपुर थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद
*फरार अभियुक्तगण –*
• उर्जेश उर्फ उर्वेश उर्फ झब्बू पुत्र चरन सिंह नि0 मुस्तफाबाद थाना इका जिला फिरोजाबाद उम्र 40 वर्ष
• सुनील पुत्र सुखराम नि0 ग्राम खेड़ा थाना अवागढ जिला एटा ।
*अभियुक्त अवधेश का आपराधिक इतिहास*
1. मु0अ0सं0 410/15 धारा 307/504/506 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद एटा ।
2. मु0अ0सं0 331/15 धारा 394भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद एटा ।
3. मु0अ0सं0 382/15 धारा 395/412 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद एटा।
4. मु0अ0सं0 1042/15 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली सिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
5. मु0अ0सं0 1044/15 धारा 25आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली सिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
6. मु0अ0सं0 454/15 धारा 392 भादवि थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद
7. मु0अ0सं0 110/15 धारा 394/411 भादवि थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद
8. मु0अ0सं0 36/15 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
9. मु0अ0सं0 45/16 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
10. मु0अ0सं0 1043/15 धारा 307 भादवि थाना सिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
11. मु0अ0सं0 114/15 धारा 307 भादवि थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
12. मु0अ0सं0 114/16 धारा 2(B)(ii)/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द 1986 थाना सिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
13. मु0अ0सं0 185/15 धारा 394/411 भादवि थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
14. मु0अ0सं0 241/15 धारा 392/411 भादवि थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
15. मु0अ0सं0 967/15 धारा 394 भादवि थाना सिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
16. मु0अ0सं0 548/15 धारा 394 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद एटा ।
17. मु0अ0सं0 291/15 धारा 392/411 भादव थाना निधौली कला जनपद एटा ।
18. मु0अ0सं0 835/16 धारा धारा 2(B)(ii)/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द 1986 थाना निधौली कला जनपद एटा ।
19. मु0अ0सं0 413/23 धारा 395/412/342 भादवि थाना व जनपद कासगंज
20. मु0अ0सं0 423/23 धारा 307/411/414 भादवि0 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना व जनपद कासगंज
*अभियुक्त सोनू का आपराधिक इतिहास –*
1. मु0अ0सं0 321/21 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद एटा ।
2. मु0अ0सं0 325/21 धारा 25/3 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली देहात जनपद एटा ।
3. मु0अ0सं0 199/22 धारा 323/504/506 भादवि थाना मलावन जनपद एटा ।
4. मु0अ0सं0 531/20 धारा 379/411/420 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 760/18 धारा 323/326 भादवि थाना साउथ जिला फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0 413/23 धारा 395/412/342 भादवि थाना व जनपद कासगंज
7. मु0अ0सं0 423/23 धारा 307/411/414 भादवि0 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना व जनपद कासगंज
*बरामदगी का विवरण-*
• ई रिक्शा UP 87 T- 6967(लूटा हुआ)
• चोरी की 01 मोटर साइकिल स्पलेण्डर बिना नम्बर रंग काला
• 02 अवैध तमंचा 315 बोर
• 05 खोखा कारतूस नाजायज
• 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज
*पुलिस टीम का विवरण -*
• प्रभारी निरीक्षक श्री हरिभान सिंह राठौर थाना व जनपद कासगंज ।
• उ0नि0 सुमित त्रिपाठी थाना व जनपद कासगंज ।
• उ0नि0 धनपालसिंह थाना व जनपद कासगंज ।
• उ0नि0 विनय शर्मा थाना व जनपद कासगंज ।
• है0का0 मुकेश कुमार थाना व जनपद कासगंज ।
• का0 एलेश कुमार थाना व जनपद कासगंज ।
• का0 प्रवीन कुमार थाना व जनपद कासगंज ।
• का शीलेश यादव थाना व जनपद कासगंज ।
• का0 मनीष भाटी थाना व जनपद कासगंज ।
• का0 क्षितिज चौधरी थाना व जनपद कासगंज ।