कासगंज : भारतीय जनता पार्टी की विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को ग्राम पंचायत टन्डोली माफी, बांकनेर, लहरा, नगला नैनसुख, पंचगाईं, गौसपुर भूपालगढ़ी, मजराजात, रम्पुरा में जन चौपाल लगाई गई।
इस दौरान एलईडी वैन के माध्यम से सरकार की योजनाओं को जानकारी दी गई। भाजपा जिला प्रभारी पूनम बजाज, जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, जिला महामंत्री नीरज शर्मा, शरद गुप्ता ने गांव टन्डोली माफी में आयोजित जन चौपाल में भाग लिया।
टन्डोली माफी में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रभारी पूनम बजाज ने कहा कि भारत को विकसित देश बनाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा समावेशी विकास की दिशा में एक सार्थक पहल है, यात्रा के तहत केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं ग्रामीणों के दरबाजे पर हैं, लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने कहा कि प्रत्येक समाज के अंतिम पात्र व्यक्ति तक केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्राम पंचायत बांकनेर में आयोजित चौपाल में भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार भारद्वाज, सर्वेश दुबे, केके सक्सेना रहे। सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान संजय सोलंकी, कौशल साहू, रामनिवास राजपूत, कृष्णकांत वशिष्ठ, रविन्द्र ब्रह्मचारी, अखंड प्रताप सिंह समेत अन्य भाजपाई मौजूद रहे।