कासगंज : पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता है इस कहावत को गलत साबित कर रहा है जनपद कासगंज के विकास खंड अमांपुर परिसर में लगा शीतल जल प्याऊ, हम आपको बता दें उदयवीर सिंह सदस्य विधान परिषद द्वारा विकासखंड अमापुर में विधायक निधि से लगा शीतल जल प्याऊ जब से लगा है तब से ही खराब पड़ा हुआ है।

ये प्याऊ DRDA कासगंज द्वारा संचालित संस्था उ.प्र. लघु उद्योग निगम मुरादाबाद द्वारा लगाया गया है, विकासखंड के कर्मचारी एक-एक बूंद पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं, जिसका कारण विकासखंड में लगे हैंडपंपों में मानक के अनुसार साफ पानी का न आना जिसका एक बहुत बड़ा कारण है विकासखंड की बिल्डिंग से ही लगा हुआ एक गहरा गंदा तालाब । जिसकी वजह से विकासखंड के नलों का पानी साफ नहीं आ रहा है इतनी भीषण गर्मी में विकासखंड के कर्मचारी इधर-उधर से पानी का इंतजाम करते नजर आ रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *