पटियाली ( कासगंज) शिक्षक दिवस के अवसर पर थाना क्षेत्र के गांव कुढ़ा में भारतीय खटीक समाज जागृति महासभा के पदाधिकारियों द्वारा कश्मीर सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र में विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं को चिन्हित कर उनका स्वागत सम्मान समारोह रखा गया। इस सम्मान समारोह में विधवा महिलाओं को अंग वस्त्र एवं साड़ियां वितरित की गई ।
कार्यक्रम से विधवा महिलाओं में खुशी का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम का संचालन संगठन के जिला उपाध्यक्ष यशवीर सिंह ने किया और अपने समाज के लोगों को एकजुट रहने का आग्रह किया। वक्ताओं ने बारी-बारी से अपनी बात रखी।
कश्मीर सिंह ने कहा की बेटी बेटा एक समान होते हैं सभी को समान शिक्षा की आवश्यकता होती है वहां हम लोगों को भेदभाव नहीं करना चाहिए ।
अशोक कुमार ने समाज के लोगों को नशा से मुक्त रहने की नसीहत दी। रामकिशोर ने समाज के लोगों को एकजुट रहने पर जोर दिया।
अंत में जिला उपाध्यक्ष यशवीर सिंह ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के विचारों से लोगों को समझाते हुए कहा संगठित रहो,संघर्ष करो और शिक्षित बनो व साथ ही साथ युवाओं को राजनीति में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इससे मान सम्मान में भी वृद्धि होती है। साथ ही साथ जानकारी देते हुए बताया कि यह सम्मान का सिलसिला हर साल होता रहेगा।
इस कार्यक्रम के दौरान संतोष,सुशीला,सत्यवती शारदा,मुन्नी देवी,कृष्णा,अनीता,चिन्ता,श्री देवी, रामवती,अमरवती सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।