कासगंज (सू0वि0)। परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा विद्या शंकर पाल ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के घटक लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण के अंतर्गत शासन से स्वीकृत डीपीआर के पश्चात सूडा मुख्यालय की नामित संस्था के द्वारा अपात्र पाये गये लाभार्थियों की सूचियां सम्बन्धित नगरीय निकाय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करा दी गई हैं। अपात्र लाभार्थियों को कोई आपत्ति हो तो 07 दिवस के अन्दर सम्बन्धित निकाय कार्यालय में अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।
व्यक्तिगत शहरी आवास निर्माण के लिये नगर पालिका परिषद सोरों में 74, कासगंज में 380, गंजडुण्डवारा में 152, नगर पंचायत अमांपुर में 52, बिलराम में 19, पटियाली में 12, सहावर में 39, मोहनपुर में 07, भरगैन में 137 तथा सिढ़पुरा में 26 सहित कुल 898 लाभार्थी अपात्र पाये गये हैं जो 07 दिवस के अन्दर अपनी आपत्तियां सम्बन्धित निकाय कार्यालय में दर्ज करा सकते हैं। इनके अतिरिक्त आवास निर्माण के लिये 3952 लाभार्थी पात्र पाये गये हैं।