*कासगंज।* वर्तमान में पूरे जनपद में भीषण गर्मी को देखते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार से मुलाकात कर परिषदीय स्कूलों के समय परिवर्तन की मांग की
आपको बता दें कि पूरा जनपद वर्तमान में भीषण गर्मी से जूझ रहा है परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है नौनिहालों को गर्मी से छटपटाते देख संगठन के पदाधिकारियों ने समय परिवर्तन की मांग की है।