कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में आज 21 जुलाई 2023 को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।
प्रधानमंत्री जी के भव्य एवं विकसित भारत निर्माण के प्रण तथा उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डालर अर्थ व्यवस्था बनाये जाने की मुख्यमंत्री जी की संकल्पना के दृष्टिगत सांख्यिकी एवं कार्यक्रम मंत्रालय भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा आंकड़ों का संग्रहण किया जा रहा है। इन सर्वेक्षणों द्वारा प्रदेश मंे निवेश, विनिर्माण क्षेत्र में उत्पादन, व्यापार व अन्य सेवा आदि क्षेत्र में योगदान का संकलन किया जाता है।
सही आंकड़ों को प्राप्त करने के उद्देश्य से सर्वेक्षण से जुड़ी इकाइयों, उनके यूनियन प्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय, विभागीय अधिकारियों को सर्वेक्षण की जानकारी उपलब्ध कराने के लिये संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी सचिन द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि संगोष्ठी में समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
——