कासगंज: मार्गो के किनारे रखें ईट,रेता, पोल व मार्ग में व्यवधान डालने वाली सामग्री को हटाने का कार्य करायेगी नगर पालिका
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक करते हुये जिलाधिकारी ने ई-रिक्शों की कोडिंग एवं उनका रूट निर्धारित करने की योजना की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की जिस पर अवगत कराया गया कि अभी तक लगभग 2100 ऑटोरिक्शा की कलर कोडिंग की गयी है लेकिन निर्धारित रूटों पर उनका चलना आरम्भ हो चुका है। कासगंज मेन मार्केट के अन्दर ई रिक्शा का प्रवेश वर्जित किया गया है। लेकिन बीमार को अस्पताल ले जाने की स्थिति में रोकटोक नहीं की जायेगी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिये गये कि जिन विद्यालयों में अपने स्कूली वाहन नहीं है और वैन आदि से बच्चे जाते हैं तो स्कूल वालों से बात कर वैन की संख्या बढ़वायी जाये जिससे एक वैन में ज्यादा संख्या में बच्चे ना बैठाये जायें। वैन के दरवाजो, शीशो आदि की भी जॉच की जाये। एआरटीओ ने स्कूली वाहनों की फिटनेस के संबंध में बताया गया कि माध्यमिक स्तर के विद्याालयों में मात्र 11 स्कूली वाहनों की फिटनेस अवशेष रह गयी है स्कूलों से बात की गयी है स्कूल खुलने से पूर्व वह भी करा ली जायेगी।
बैठक में अधिशासी अभिंयता लोनिवि ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के 13 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किये गये थे जिसमें सुधार कार्यो हेतु स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है निविदा प्रक्रिया स्वीकृत हो चुकी है जून के अंत से ही कार्य आरम्भ हो जायेगा।
जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देशित किया कि हिट एंड रन के मामलों में किसी वाहन की टक्कर से मृत्यु होने अथवा चोटिल होने की दशा में परिवहन विभाग द्वारा कराधान अधिनिमय/नियमावली के अंतर्गत दी जाने वाली आर्थिक सहायता अधिक से अधिक लोगों को क्यों नहीं दी जा रही है। ऐसे लोगों को लाभान्वित किया जाये। इसके लिये पुलिस व परिवहन विभाग मिल कर कार्य करें।
बैठक में बताया गया कि यातायात पुलिस द्वारा अवैध बसो व अन्य 18308 वाहनो का चालान कर 50 लाख से अधिक की धनराशि जनवरी से अब तक वसूली गयी है। एआरटरओ द्वारा अवगत कराया गया कि विगत बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में छर्रा बस अडडे पर यात्री शेड व शौचालय आदि की सुविधा करा दी गयी है।
इसके अतिरिक्त सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु बिना डीएल के वाहन चलानी, मादक पदार्थो का सेवन कर गाड़ी चलाना, ट्रिपल राइडिंग करना, बिना हेलमेट वाहन चलाना आदि को रोकने का हर संभव प्रयास करने व लोगों को जागरूक करने, गुड सेरेमिन का प्रचार-प्रसार हेतु हास्पिटल आदि पर फलैक्स आदि लगवाये जायें और ऐसे लोगों को सम्मानित व प्रोत्साहित करने, सड़क पर या सड़क के किनारे यदि कहीं कोई विद्युत ट्रांसफार्मर या पोल है अथवा ध्वस्त वाहन आदि पड़ा है तो उसे तत्काल हटवाया जाने के भी निर्देश दिये गये। कुल ऐसे विद्युत पोल जो रोड किनारें ही खड़े हैं और उन्हें हटाने के लिये पर्याप्त जगह नहीं है तो उन पर रिफलेक्टिव टेप लगावाया जाये।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार दुबे, उप जिलाधिकारी सदर/सहावर/पटियाली, सीओ सिटी/प्रभारी ट्रेफिक अजित चौहान, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिक्षण अभियंता विद्युत, परिवहन, यातायात, सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
——