कासगंज: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद में प्रेक्षक गण तैनात कर दिये गये हैं। प्रेक्षक गणों द्वारा जनपद में ठहर कर निर्वाचन व्यवस्थाओं का निरंतर जायजा लिया जा रहा है। इसी क्रम में प्रेक्षकों द्वारा निर्देश दिये गये कि जनपद के समस्त पोलिंग बूथों पर सम्बन्धित बीएलओ का नाम और मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से अंकित कराये जायें। जिससे मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत बीएलओ से संपर्क कर उसका निराकरण कराया जा सके।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि जनपद के समस्त पोलिंग बूथों पर अपने अधीनस्थों के माध्यम से तत्काल सम्बन्धित बीएलओ का नाम और मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से अंकित कराकर अवगत करायें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। ताकि मतदाताओं को अपने बीएलओ की पूरी जानकारी रहे और निर्वाचन सम्बंधी कोई समस्या होने पर तुरंत निराकरण हो सके।