कासगंज (सू0वि0)। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कोविड संक्रमण के नियंत्रण हेतु नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ जूम वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक कर उनके द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। निर्देश दिये कि ग्रामों का निरंतर भ्रमण करें। साफ सफाई एवं सेनेटाइजेशन व्यवस्थाओं को अवश्य चैक करें। बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूची तथा कोरोना जांच हो रही है या नहीं आदि की सूचना गूगल शीट में अनिवार्य रूप से अंकित की जाये। निगरानी समितियों को पूरी तरह से सक्रिय करके ग्रामों को कोरोना से मुक्त किया जाये। लक्षणयुक्त व्यक्तियों को मेडीकल किट अनिवार्य रूप से देकर उन्हें होम आइसोलेट कराया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त निगरानी समितियों के पास मेडीकल किटें उपलब्ध रहें। समिति के पास जो थर्मल स्कैनर व आॅक्सीमीटर हैं, वे अच्छे ढंग से कार्य कर रहे हों। निगरानी समितियां आॅक्सीमीटर से संदिग्ध व्यक्तियों को अवश्य चैक करें। आॅक्सीजन लेवल भी चैक किया जाये। इसका परीक्षण भी सेक्टर मजिस्ट्रेट भ्रमण के दौरान करें। लोगों को टीकाकरण कराने के लिये अवश्य प्रेरित करते रहें और कितने लोगों का टीकाकरण हो चुका है, इसकी रिपोर्ट भी उपलब्ध करायें।
बर्चुअल बैठक में सीडीओ तेज प्रताप मिश्र, पीडी डीआरडीए, डीपीआरओ, सभी तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, ईओ तथा समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा प्रतिभाग किया गया।