सोरों : एन० आर० पब्लिक स्कूल में आज गणेश चतुर्थी बढे धूमधाम से मनायी गयी कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक श्री विवेक राजपूत जी ने माॅ वाणी तथा भागवान श्री गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा द्वीप प्रजल्लित कर किया। उन्होनें कहा कि प्रत्येक शुभकार्य तथा सभी देवताओ से पहले गणेश जी की पूजा का विधान है । गणपति जी का स्वरुप अत्यन्त मंगलदायक है। गणपति पूजन से विद्या, बुद्धि तथा ऋद्धि-सिद्धि की प्राप्ति तो होती ही है , साथ ही विध्न बाधाओं का भी समूल नाश होता है । इस अवसर पर सांस्कृतिक समति से शिक्षका श्वेता अग्रवाल ने अपनी सुरीली आवाज से गणपति वप्पा मोरिया आदि नामक गीत गाकर गणेश जी की स्तुति की तथा विद्यालय की छात्रा विशाखा एवं प्रियंका साहू, संजना गॉड, देवांश सूर्यवंशी आदि छात्रों ने भी अपने विचार प्रकट किए। इसी श्रेणी में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अमित उपाध्याय तथा कुलदीप शर्मा ने अपने विचार प्रकट किये। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक श्री कुलदीप शर्मा जी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों नें जंयती पर अपने अपने विचार व्यक्त किये।
इस मौके पर कुलदीप शर्मा, पंकज कुमार, पी सिंह, मोहन लाल शर्मा, भूपेंद्र जी, आनंद प्रकाश, संजय उपाध्याय, सचिन मौर्य, श्वेता अग्रवाल, अनामिका वशिष्ठ, प्रियांशी अग्रवाल, पूनम, जहान्वी दुबे, बबीता पाल, गरिमा शर्मा, सुबही जमाल, पी. के पांडे, प्रीति राजपूत, अमित उपाध्याय, सुधीर यादव, अखिलेश पुंडीर आदि उपस्थित रहे।
