कासगंज: विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत गठित स्थायी लोक अदालत कासगंज, जिसमें
यात्रियों अथवा माल को वायु, सड़क या जल मार्ग से ले जाने के लिये परिवहन सेवायें, डाक, तार या दूरभाष सेवा, विद्युत प्रकाश या जल की आपूर्ति, सफाई प्रणाली, स्कूल, रियल एस्टेट, चिकित्सालय व दवाखाने, इंश्योरेंस सेवायें जिन्हें जनोपयोगी सेवायें घोषित किया गया है, में पेशकार एवं चपरासी के एक एक रिक्त पद पर सेवानिवृत कार्मिकों को संविदा पर लगाने के लिये आवेदन मांगे गये हैं।
अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कासगंज अभय प्रताप सिंह- द्वितीय ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि इच्छुक एवं अर्ह आवेदक 05 जून, 2023 तक अपना आवेदन पंजीकृत डाक से या सीधे कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय कासगंज में जमा कर दें। केवल दीवानी व कलेक्ट्रेट न्यायालय के 65 वर्ष से कम आयु के सेवानिवृत कर्मी ही अर्ह हैं। आवेदन पत्र के साथ सेवानिवृत्त प्रमाणपत्र तथा दो टिकट लगे व अपना पता लिखे लिफाफे संलग्न करना अनिवार्य है। विस्तृत जानकारी उक्त कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त की जा सकती है।
—-