कासगंज: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जनपद में तैनात समस्त प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन सम्बंधी सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जायें। निर्वाचन कार्यों को समयबद्धता के साथ व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। सभी अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें तथा राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का शतप्रतिशत पालन करें। निर्वाचन कार्य में किसी भी दशा में कोई शिथिलता न बरती जाये। सभी अधिकारी अपने मोबाइल नम्बर हर समय चालू हालत में रखें। अपने वरिष्ठ अधिकारियों से समन्वय बनाते रखते हुये सभी कार्य समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान व मतगणना कार्मिकों व उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था, मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग, वीडियाग्राफी एवं सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, प्रत्याशियों के व्यय लेखा की जांच करने, मतपत्र, स्टेशनरी, मतदाता सूची, मतपेटिका व्यवस्था, कन्ट्रोल रूम, आदर्श चुनाव आचार संहिता का शतप्रतिशत पालन कराने, स्ट्रांग रूम, संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदेय स्थलों की निगरानी, सोशल मीडिया की निगरानी, प्रेक्षक व्यवस्था, टैण्ट बैरीकेटिंग, विद्युत एवं साउण्ड व्यवस्था, मतदान व मतगणना कार्मिकों की चिकित्सा व्यवस्था, दूरसंचार व्यवस्थाओं सहित समस्त चुनावी व्यवस्थाओं के लिये अलग अलग अधिकारी तैनात कर दिये गये हैं। समस्त प्रभारी अधिकारी अपने अपने दायित्वों के प्रति पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे। आवंटित कार्यों के सम्बंध में आयोग से समय समय पर प्राप्त दिशा निर्देशों को तत्काल उपलब्ध करा दिया जायेगा। कार्यों को समय से पूर्ण करने के लिये सभी अधिकारी अपने स्तर से आवश्यक व्यवस्थायें करना सुनिश्चित करें। कहीं कोई समस्या हो तो अपर जिलाधिकारी से तत्काल संपर्क कर समस्या का निराकरण करा लें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी वैभव शर्मा, सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा समस्त प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

————–

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *