कासगंज: जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में 77 वां स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमाण्डर सतीश कुमार द्वारा वीरता पुरस्कार प्राप्त पैराट्रूपर विनय कुमार सेना मेडल को वीरों का वन्दन पत्र एवं स्मृति उपहार से सम्मानित किया।
तत्पश्चात ऑनरेरी कैप्टन ओमपाल सिंह सेना मेडल, ऑनरेरी कैप्टेन अजय पाल सिंह सेना मेडल, को स्मृति उपहार देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही शहीद सैनिकों की वीर नारियों राममूर्ति पत्नी शहीद गार्ड्समैन श्यामबाबू, पूनम देवी पत्नी शहीद सिपाही जयकुमार सिंह, नीरज कुमारी पत्नी सिपाही केशव सिंह, सरोज देवी पत्नी लांस नायक कुंवर पाल को वीरों का वन्दन पत्र एवं स्मृति उपहार देकर सम्मानित किया गया। द्वितीय विश्व यु़द्ध के सैनिकों की पत्नियों रहीसन, अनीसा बानों, महरूमन, सरवती देवी एवं कैलाशवती को स्मृति उपहार एवं आर्थिक सहायता स्वरूप दो-दो हजार रू0 का चैक देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने बलिदानी सैनिकों के परिवारों को शत् शत् नमन करते हुये देश के प्रति प्राण न्यौछावर करने वाले सभी शहीदों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की और उनके सम्मान से ही स्वयं का सम्मान होना बताया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने सैनिकों के परिवारों का सम्मान करते हुये कहा कि वह हमेशा सैनिक परिवारों से जुड़े रहेंगे और उनकी हरसम्भव मदद् के लिये हमेशा तैयार रहेंगे। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमाण्डर सतीश कुमार ने बलिदानी सैनिकों की गाथा बतायी एवं शहीद हुये सैनिकों का गुणगान करते हुये सभी को अवगत कराया कि वर्ष 1962 से अब तक हुये युद्धों में सैनिकों द्वारा देश की सीमा पर रक्षा कठिन परिस्थतियों में की जाती है। सभी उपस्थित जनसमूह एवं वीरागंनाओं का वन्दन किया। समारोह में लगभग 120-130 सैनिकों, वीरांगनाओं एवं उनके आश्रितों ने प्रतिभाग किया। अन्त में वीरों का वन्दन करते हुये सहभोज का आयोजन किया गया।
————–
—