कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि निदेशक राज्य पोषण मिशन, उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा पोषण अभियान के अन्तर्गत पोषण के प्रति जागरूकता एवं जन भागीदारी बढ़ाते हुए बच्चों के पोषण स्तर में सुधार हेतु व्यवहार परिवर्तन करते हुए पोषण अभियान को जन आन्दोलन बनाने की दिशा में जनपद के प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत, स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर विशेष कैम्प का आयोजन करते हुए स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा आयोजित करने के विस्तृत दिशा निर्देश दिये गये है।
अभियान के दौरान 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना, स्वस्थ बच्चे पर कुपोषित बच्चे की तुलना में ज्यादा ध्यान देना। समुदाय को बच्चे के स्वास्थ्य एवं पोषण का भावनात्मक स्तर से जोड़ना तथा समुदाय को स्वास्थ्य एवं पोषण के बारे में जागरूक करना। समुदाय में अभिभावकों के मध्य अपने बच्चे को स्वस्थ एवं सुपोषित रखने हेतु प्रतिस्पर्धात्मक माहौल तैयार करना। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार की सेवाओं को प्राप्त करने वाले बच्चों की संख्या में वृद्धि लाना। बच्चों की वृद्धि एवं विकास की निरन्तर निगरानी करते हुए समय से कुपोषण की पहचान करना तथा समयान्तर्गत हस्तक्षेप करते हुए कुपोषण को दूर भगाना, 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों का लम्बाई/ऊँचाई की माप लेते हुए उनमें व्याप्त कुपोषण यथा- नाटापन, दुबलापन एवं कम वजन के बच्चे की पहचान करने पर विशेष बल दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा सम्बन्धित विभागों को संदर्भित करते हुए अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिये गये हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये हैं कि पोषण अभियान को जन आन्दोलन बनाने तथा बच्चों का कुपोषण दूर कर उन्हें तथा समाज को पूर्ण स्वस्थ बनाने के लिये समय से प्रभावी कार्यवाही की जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *