*जनपद के थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत हुआ हत्या की घटना का 36 घण्टे के भीतर कासगंज पुलिस ने किया सफल अनावरण, 02 अभियुक्त गिरफ्तार ।*

कृपया अवगत कराना है कि वादी तेजवीर सिंह पुत्र श्री नेकसे लाल निवासी इटउआ थाना ढोलना जनपद कासगंज द्वारा दिनांक 02.08.2022 को थाना सोरों आकर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 30.07.2022 को धर्मवीर पुत्र ब्रजपाल नि0 ग्राम लधपुरा थाना सहसवान जनपद बदायूँ व राजीव पुत्र राजेश नि0 ग्राम नगला भगता सुरजी थाना उधैती जनपद बदायूँ उसके बड़ा भाई भोजराज को सलेमपुरबीबी होटल पर खाना खिलाने ले गये थे । खाना खाने के बाद धर्मवीर व राजीव द्वारा वादी के भाई भोजराज को बरवारा नदी पुल से गंगा में फैक दिया था । जिनकों सुरेन्द्र सिंह पुत्र श्री भगवान सिंह एवं रंजीत यादव पुत्र राधेलाल यादव ने देख लिया था । जिसके सम्बन्ध में दिनांक 02.08.2022 को थाना सोरों पर मु0अ0सं0 311/2022 धारा 302/201/34 भादवि बनाम 1. धर्मवीर पुत्र ब्रजपाल नि0 ग्राम लधपुरा थाना सहसवान जनपद बदायूँ 2. राजीव पुत्र राजेश नि0 नगला भगता सुरजी थाना उधैती जनपद बदायूँ व 02 अन्य अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा गम्भीरता से लेकर अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री अनिल कुमार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री दीपकुमार पन्त के नेतृत्व में सर्विलांस व स्थानीय पुलिस सहित टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा आज दिनांक 04.08.2022 को मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 311/22 धारा 302/201/34 में वांछित अभियुक्तगण 1. धर्मवीर पुत्र ब्रजपाल नि0 ग्राम लधपुरा थाना सहसवान जनपद बदायूँ 2. राजीव पुत्र राजेश नि0 नगला भगता सुरजी थाना उधैती जनपद बदायूँ को गोला कुआ तिराहे से सहवाजपुर जाने वाली सड़क पर करीब 40 कदम की दूरी पर समय करीब 10.35 बजे गिरफ्तार किया गया । स्थानीय पुलिस द्वारा काफी प्रयास करने पर भोजराज का शव ग्राम खरकवारी थाना सहसवान के पास गंगा नदी से दिनांक 02.08.2022 को बरामद किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण 1. धर्मवीर पुत्र ब्रजपाल नि0 ग्राम लधपुरा थाना सहसवान जनपद बदायूँ 2. राजीव पुत्र राजेश नि0 नगला भगता सुरजी थाना उधैती जनपद बदायूँ से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो दोनों अभियुक्तगण ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि साहब मेरा भाई/मामा जितेन्द्र पुत्र ब्रजपाल बालू के सरकारी ठेका पर जे0सी0बी चलाते थे हम दोनों भी वही पर काम करते है वही पर भोजराज पुत्र नैकसेलाल निवासी इटउआ थाना ढोलना जनपद कासगंज भी सडक किनारे लकडी का खोका रखकर दुकान चलाता था जितेन्द्र की भोजराज के साथ दोस्ती थी किन्तु भोजराज ने पिछले महीने मेरे भाई/मामा को खाने में जहर देकर मार दिया था और मुझे बिना दिखाये व पोस्टमार्टम कराकर अन्तिम संस्कार करा दिया था हमने अपने भाई/मामा की मौत का बदला लेने के लिए दिनांक 30.07.22 को शाम के समय भोजराज को अपने साथ मोटर साइकिल से सलेमपुरबीबी ढाबा पर लेकर गये तथा वहाँ पर हमने भोजराज को अंग्रेजी शराब के ठेके से शराब लेकर पिलाई और खाना खिलाया जब वह ज्यादा नशे में हो गया तो उसे मोटर साइकिल पर बीच में बैठाकर गंगा नदी के पुल पर ले गये और उसके सिर में पत्थर मारा जिससे वह मर गया था उसकी लाश को छिपाने के लिए हमने शव को प्लास्टिक के बोरे जिसमें पुट्टी भरी थी को उसके गमछे के से उसकी कमर से बाँध दिया था तथा पत्थर जिससे हमने उसे मारा था उसे भी बाँधने का प्रयास कर रहे थे तभी एक मोटर साइकिल आती दिखाई दी जिसे देखकर हम दोनों ने हडबडाहट में भोजराज के शव को तुरन्त गंगा जी में फैक दिया था तथा वह पत्थर भी गंगा जी में फैंक दिया था जिससे हमने भोजराज के सिर पर मारा था पकडे जाने के डर से हम दोनों लोग मोटरसाइकिल से सहसवान की तरफ भाग गये थे तथा अपनी मोटर साइकिल व मोबाइल फोन घर लधपुरा छोड आये थे और हम लोग इधर उधर खेतों व जंगलों में छिपते छिपाते रह रहे थे ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –*

1. धर्मवीर पुत्र ब्रजपाल नि0 ग्राम लधपुरा थाना सहसवान जनपद बदायूँ

2. राजीव पुत्र राजेश नि0 नगला भगता सुरजी थाना उधैती जनपद बदायूँ

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –*

1. प्रभारी निरीक्षक श्री रमेश भारद्वाज थाना सोरों जनपद कासगंज ।

2. व0उ0नि0 श्री प्रेमपाल थाना सोरों जनपद कासगंज ।

3. का0 शिवकुमार थाना सोरों जनपद कासगंज ।

4. का0 881 सौरभ थाना सोरों जनपद कासगंज ।

5. का0 733 महेश चन्द थाना सोरों जनपद कासगंज ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *