कासगंज: 15 से 21 जून तक संचालित रहेगा योग सप्ताह का आयोजन।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 को मनाया जायेगा। मानव स्वास्थ्य के लिये योग क्रियायें करना अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इनसे मानव शरीर बीमारियों से दूर रह कर स्वस्थ रहता है। जनसामान्य को योग के प्रति जागरूक करने तथा योगाभ्यास कराकर मानव शरीर को स्वस्थ्य बनाने के लिये 15 से 21 जून 2023 तक योग सप्ताह का आयोजन कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में पूर्ण उत्साह के साथ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिये वृह्द स्तर पर तैयारियां कराई जा रही हैं। समस्त कालेजों, स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में जिला विद्यालय निरीक्षक और बीएसए के दिशा निर्देशन में छात्र छात्राओं को योगाभ्यास कराने और योग के प्रति जनजागरूकता के लिये प्रशिक्षक तैनात कर व्यवस्थायें कराई गई हैं।
भारत सरकार एवं केन्द्र सरकार के निर्देशों के क्रम में जनपद में योग क्रियाओं के प्रति जनसहभागिता बढ़ाने तथा योग के लाभों को घर घर तथा जन जन तक पहुंचाने के लिये 15 जून से 21 जून 2023 तक योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर योग के प्रचार प्रसार एवं योग क्रियाओं की जानकारी व प्रशिक्षण देने के लिये व्यवस्था की गई है। 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में अधिक से अधिक जनसामान्य को योगाभ्यास कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। समस्त अधिकारियों को अपनी सहभागिता और प्रयासों से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिये निर्देशित कर दिया गया है।
—-