कासगंज: नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिये जनपद के तीनों नामांकन स्थलों श्री गणेश इंटर कालेज कासगंज, तहसील सहावर परिसर तथा श्री भागवत राष्ट्रीय इण्टर कालेज पटियाली में नामांकन प्रक्रिया जारी है। 24 अप्रैल 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों को क्रय कर व उन्हंे भर कर जमा किया जा सकता है।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि नामांकन स्थलों पर ही नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 25 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे से कार्य समाप्ति तक कराई जायेगी। अभ्यर्थन की नाम वापिसी का समय 27 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रहेगा। प्रतीक आवंटन 28 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे से कार्य समाप्ति तक होगा। मतदान 11 मई को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 6 बजे तक तथा मतगणना 13 मई 2023 को प्रातः 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी। नामांकन स्थल श्री गणेश इंटर कालेज कासगंज में नगर पालिका परिषद कासगंज, नगर पालिका परिषद सोरों एवं नगर पंचायत बिलराम के प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया, नामांकन स्थल श्री भागवत राष्ट्रीय इण्टर कालेज पटियाली में नगर पालिका परिषद गंजडुण्डवारा, नगर पंचायत पटियाली, मोहनपुर, सिढ़पुरा एवं नगर पंचायत भरगैन के प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया तथा नामांकन स्थल तहसील मुख्यालय सहावर में नगर पंचायत अमांपुर एवं सहावर के प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न कराई जा रही है।

जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम संचालित है। जिसका दूरभाष नं0 05744-272117 तथा मोबाइल नं0 9528972258 है। निर्वाचन सम्बंधी सूचनाओं के आदान प्रदान तथा जिले में लागू धारा 144 तथा आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत इन नम्बरों पर दर्ज कराई जा सकती है।

———–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *