स्कूल चलो अभियान के दौरान जनपद में लक्ष्य 32,060 से अधिक 33,418 बच्चों का स्कूलों में हुआ नामांकन।
सभी विकास खण्डों में हो चुका है एआरपी का चयन।
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मिशन प्रेरणा/ कायाकल्प की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जिले में जितने भी जर्जर विद्यालय भवन हैं, उन्हें बरसात से पूर्व अनिवार्य रूप से ध्वस्त करा दिया जाये। जिससे किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी कायाकल्प का कार्य कराया जाये। सीडीपीओ इस कार्य को स्वयं देखें कि कितना कार्य हुआ है। खण्ड विकास अधिकारी इस पर विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में एक-एक विद्यालय चयनित कर उसे कायाकल्प के सारे मानकों से संतृप्त करा दें।
शासन की मंशा के अनुसार 100 दिन की कार्ययोजना का लक्ष्य पूर्ण करने के लिये छात्र छात्राओं के आधार नामांकन का कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक बीआरसी पर दो मशीनें आधार कार्ड बनाने के लिये लगी हैं, वहां आपरेटर भी तैनात कर दिये गये हैं। इस कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराया जा रहा है। दिव्यांग बच्चों की करेक्टिव सर्जरी कराने के लिये भी कार्यवाही की जा रही है। यदि किसी भी स्कूल में ऐसा कोई दिव्यांग बच्चा है, जिसकी करेक्टिव सर्जरी होनी है तो तत्काल उसे चिन्हित कर उसकी सर्जरी करायें।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि स्कूल चलो अभियान के दौरान जनपद कासगंज में लक्ष्य 32,060 के सापेक्ष अब तक लक्ष्य से अधिक 33,418 बच्चों का स्कूलों में नामांकन हो चुका है। समस्त विकास खण्डों में एआरपी का चयन पूर्ण हो चुका है। संकुल शिक्षकों की बैठकें भी समय पर कराई जा रही हैं। बाल वाटिका के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि 05 से 06 वर्ष के बच्चों को बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा सचंालित ऑगनबाड़ियों में शिक्षा दी जायेगी। जिसे बाल वाटिका के रूप में जना जायेगा। जिसके लिये चहक कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, डीआईओएस एस0पी0सिंह, संबंधित जनपद स्रिीय अधिकारी ,समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा ईओ उपस्थित रहे।