दातागंज/बदायूँ- उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले के दातागंज कर्तव्यनिष्ठ उपजिलाधिकारी पारस नाथ मौर्य ने सभी से अपील करते हुए कहा कि तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गाय व नंदी बैल जो कि किसी कारण बीमार है य फिर किसी वजह से घायल हो गए है लोगों के द्वारा देखे जाने पर उन बेजुबानो की मदद करने पर कर्मवीर योद्धाओ को मेरे द्वारा तहसील स्तर पर प्रमाण पत्र देकर स्वागत कर वंदन अभिनंदन किया जाएगा।
संवाददाता – अभिषेक वर्मा
तहसील – दातागंज बदायूँ