बदायूँ : जनपद बदायूँ के दातागंज सर्किल डिप्टी एस. पी. प्रेम कुमार थापा ने भीषण गर्मी तेजी से बढ़ने के चलते इंसानियत का दायित्व निभाते हुए बेजुबान जानवरों को पानी पीने के लिए नांद रखवाया है वह प्रतिदिन सुबह साफ स्वच्छ शीतल जल को नांद में भरने के साथ नांद की साफ सफाई भी करते नज़र आए, हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा से वार्तालाप करने पर उन्होंने समस्तजनों से अपील करते हुए कहा कि समस्तजनों से मेरी अपील है कि बेजुबानों के हित में जल एवं खाना दाना खिलाते पिलाते रहे जिससे उनका जीवन सुरक्षित रहे, इंसानों के साथ साथ बेजुबानों के बारे में सोचें यह ही मानव धर्म है।उनके प्रशंसनीय कार्य से पुलिस विभाग की अच्छी छवि बनने के साथ साथ पूरे जनपद क्षेंत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।