जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
दातागंज (बदायूँ) थाना दातागंज पुलिस ने 530 ग्राम अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी जेल भेज दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ ओ पी सिंह के कुशल निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी दातागंज के कुशल नेतृत्व में नशे के खिलाफ कार्यवाही के अन्तर्गत दातागंज पुलिस ने बुधवार को जाबिर पुत्र न्याज अहमद को 530 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया । आरोपी मौ0 कांशपुर रोड़ कस्वा दातागंज का रहने वाला है।
आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।