दिल्ली :आपदा मित्र परियोजना के अंतर्गत 25 जनपदों के कुल 10200 आपदा मित्रों को तैयार किया जाना है, जिसमें एसडीआरएफ़ द्वारा प्रत्येक बैच में 200 आपदा मित्रों को तैयार किया जाना है। जिनमें से अभी तक 5 बैचो का समापन किया जा चुका है । सेनानायक डा0 सतीश कुमार द्वारा मंगलवार को छठवें बैच का शुभारंभ किया गया। एसडीआरएफ मुख्यालय पर प्रदेश के 25 जनपदों के वालेंटियर्स को आपदा के दौरान अहम भूमिका निभाने हेतु आपदा मित्र के रूप में तैयार किया जा रहा है। बहराइच जनपद से आए 101 आपदा मित्रों को कोर्स के दौरान महोदय डॉ सतीश कुमार द्वारा कोविड-19 के पालन हेतु दिशा निर्देश दिए गए और सभी को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया और साथ यह भी बताया कि आपदा मित्रों के प्रशिक्षण के दौरान थ्योरी, डेमो व प्रैक्टिकल के पीरियड चलाए जाएंगे, जिसमें आपदा मित्रों को भूकम्प, अग्नि सुरक्षा, बाढ़ के दौरान बचाव, घायलों को प्राथमिक उपचार व रोप रेस्क्यु आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कोर्स को आर्डिनेटर इंस्पेक्टर श्री वीरेंद्र दुबे व मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार,ऋषि, श्रवण कुमार, शिवांत विक्रम सिंह व अन्य सदस्यीय मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण आपदा मित्रों को प्रदान किया जाएगा जो भविष्य में किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार रहेंगे। इस दौरान सहायक सेनानायक श्री शोभनाथ यादव, सैन्य सहायक श्री एहसान उल्लाह खाँ, शिविर पाल श्री बीएन गुप्ता, दलनायक श्री हरेंद्रराम , परिवहन शाखा प्रभारी श्री राजेश कुमार शुक्ल, सहायक शिविर पाल श्री मो0 असलम एवं अन्य भी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *