जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा

भाजपा सरकार ने बाबा साहब के पंचतीर्थ को विकसित करके सच्ची श्रद्धांजलि दी – अनिल अग्रवाल

बदायूँ : संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के तत्वावधान में विचार संगोष्ठी का आयोजन सुनीता गार्डन निकट नगला मंदिर में किया गया। कार्यक्रम से पहले बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए।

राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा भाजपा ने डॉ० भीमराव अंबेडकर के विचार को देशभर में आगे बढ़ाने ले लिए संकल्पबद्ध है। मोदी सरकार ने बाबा साहब से जुड़े पंचतीर्थ को पूर्ण विकसित करके सच्ची श्रद्धांजलि दी है। भाजपा सरकार ने अनुसूचित जाति के छात्रों को विशेष रूप से 1050 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति देकर शिक्षा को सुगम बनाने का कार्य किया है।
जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए कहा बाबा साहब के बताए मार्ग पर भाजपा सर्व समाज को साथ लेकर चलती है दूसरी ओर विपक्षी दल जाति- धर्म के ऊपर राजनीति करते हैं।
जिला प्रभारी/ क्षेत्रीय महामंत्री राकेश मिश्रा ने सम्बोधित करते हुए कहा भाजपा का दृढ़ संकल्प है कि हम जात- पात से तोड़ेंगे हम संस्कृति से जोड़ेंगे इस संकल्प लेकर भाजपा सरकार काम कर रही है।
सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए कहा बाबा साहब के शहर के सभी पार्कों को भाजपा सरकार ने सौंदर्यीकरण कराकर उनके मिशन को आगे बढ़ाने का काम किया है।
गोष्ठी का संचालन जोगेन्द्र सिंह राठौर टीटू ने किया।
गोष्ठी को पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक, कुशाग्र सागर, पूर्व विधायक सिनोद शाक्य, पूर्व मंत्री राममूर्ति लाल, चेयरपर्सन दीपमाला गोयल, वरिष्ठ नेता डीके भारद्वाज, बुधपाल सिंह, डॉ० लाखन सिंह, श्याम कुमार दिवाकर, दयाराम व्यास ने भी सम्बोधित किया।

इस मौके पर वरिष्ठ नेता शैलेष पाठक, ब्लॉक प्रमुख वीरेन्द्र राजपूत, ओमकृष्ण, अनेकपाल सिंह, हीरालाल वर्मा, चेयरमैन अरविंद शर्मा, उदयवीर दिवाकर, एमपी सिंह राजपूत, शैलेंद्र मोहन शर्मा, सोवरन राजपूत, ग्रीशपाल सिंह, तेजपाल सागर, सहदेव सागर, अंकित मौर्य, आशीष शाक्य, अमिता उपाध्याय, रामनरेश गौतम, रवि राजू सागर, शिवाजी सागर समेत तमाम उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *