दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध दर्ज कराई जाएगी एफआईआर – दीपमाला गोयल

बदायूँ : नालों की सफाई में आ रही दिक्कत के चलते नगर मे नगर पालिका की टीम ने बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाने पहुँची। उन इलाकों में अतिक्रमण हटाया गया जहां नालों की सफाई में दिक्कत आ रही थी। माना जा रहा है कि अब इन इलाकों में जलभराव की समस्या आने वाले दिनों में खत्म हो जाएगी ।

नगर के गढ़या शहबाजपुर , आर्य समाज चौक ,कूंचा पांडा , चौबे मोहल्ला में अक्सर नाले चोक हो जाते हैं और बिन बारिश जलभराव की स्थिति बन जाती है । नाले चोक होने की सबसे बड़ी वजह यहां किया गया अतिक्रमण था । तमाम लोगों ने अपने चबूतरे बनाकर नाले पाट दिए थे। जिसके कारण वहां सफाई नहीं हो पाती थी ।
सोमवार दोपहर बाद नगर पालिका चेयरपर्सन दीपमाला गोयल पालिका की टीम समेत बुलडोजर लेकर इस इलाके में दाखिल हो गए और सफाईनायक द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर चबूतरे तोड़ना शुरू कर दिए गए । ऐसे में पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल रहा । हालांकि अब जिम्मेदारों का कहना है कि इन इलाकों में नियमित सफाई के बाद जलभराव की स्थिति नहीं बनेगी । अभियान के दौरान आर्य समाज रोड पर रूट डायवर्ड कर दिया गया । नतीजतन लोग गलियों के रास्ते गंतव्य को पहुंचे । हालांकि अतिक्रमण खत्म होने से लोगों ने काफी हद तक राहत की सांस ली है , क्योंकि अब पैदल राहगीरों समेत वाहन चालकों को नाले के ओवरफ्लो के कारण सड़क पर होने वाले जलभराव से होते हुए नहीं गुजरना पड़ेगा । चेयरपर्सन ने बताया कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *