वज़ीरगंज (बदायूँ ) सोमवार को वज़ीरगंज के गोपालपुर वार्ड न० 9 व वज़ीरगंज गौटिया वार्ड न० 2 में अम्बेडकर पार्क में दलित समाज के लोगो ने एक सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें पूर्वमंत्री आबिद रज़ा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे । इस सम्मेलन में दलित समाज ने 2022 के चुनाव के लिए आबिद रज़ा को खुला समर्थन देने का ऐलान किया। दलित समाज के सम्मेलन में वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा जब आबिद रजा बदायूं शहर के चेयरमैन व विधायक रहे तब आबिद रजा ने दलित समाज के काम किए तथा दलित समाज के हर दुख दर्द में आबिद रजा दलित समाज के साथ खड़े रहे। दलित समाज के सभ्रान्त लोगों ने यह भी कहा आबिद रजा ने अपने चेयरमैनी के कार्यकाल में शहर में बाबा अंबेडकर पार्क का सौंदर्यीकरण कराया ।।(महिला अस्पताल के सामने) अंबेडकर पार्क में आज भी आबिद रजा का पत्थर लगा है तथा बिना भेदभाव के देहात इलाके में दलित समाज के लोगों का सम्मान करते हुए सभी आवश्यक कार्य कराए दलित समाज के साधारण से व्यक्ति को सलारपुर ब्लाक का प्रमुख बनाया। शहर के शहबाजपुर व लोटनपुरा बस्ती में सड़के बनबाई तथा शहर के नेकपुर इलाके में आबिद रज़ा ने अपने कार्यकाल में लाखों रुपये की सड़कें बनबाई। इसलिए आज पूरा दलित समाज इस सम्मेलन में संकल्प लेता है कि आबिद रजा किसी भी राजनैतिक पार्टी से 2022 का चुनाव लड़े ।दलित समाज आबिद रजा के साथ खड़ा रहेगा क्योंकि आबिद रज़ा जैसा मजबूत नेता बदायूं में कोई और नहीं। इसके अलावा आबिद रज़ा चले – गांव की चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत आज 27 वे दिन पूर्व मंत्री आबिद रज़ा द्वारा ग्राम अहरवारा, सिकरोड़ी, करतोली, औरंगाबाद माफी आदि गांवों में चौपाल लगाकर पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने जनसभाओ को संबोधित किया। ग्रामवासियो ने आबिद रज़ा का जगह जगह भव्य स्वागत किया।