बदायूँ : जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने वांछित, वारंटी व शान्ति व्यवस्था भंग मे 12 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी बदायूँ डाॅ ओ पी सिंह के कुशल निर्देशन मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी, वांछित,वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं शान्ति व्यवस्था भंग कार्यवाही के अन्तर्गत बुधवार को थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 02 नफर वारंटी राम भरोसे पुत्र रामसहाय निवासी ग्राम ललुआ नगला थाना कादरचौक जनपद बदायूं , रामनिवास पुत्र बच्चू सिंह निवासी ग्राम खिरिया बाकरपुर थाना कादरचौक बदायूं संबंधित मुकदमा मे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
थाना सहसवान पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त युसूफ पुत्र कल्याण निवासी मोहल्ला नसरुल्लागंज कस्बा व थाना सहसवान जनपद बदायूं संबंधित मुकदमा मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पैश किया गया ।
थाना उझानी पुलिस द्वारा एक वारण्टी अभियुक्त यासीन पुत्र सिद्दिकी कुरैशी नि मो0 कसाई टोला कस्बा व थाना उझानी जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग कार्यवाही के अन्तर्गत उझानी पुलिस द्वारा 05 अभि0गण नफीश पुत्र शरीफ नि0 ग्राम इस्लामगंज थाना अलापुर जनपद बदायूँ , कप्तान सिंह पुत्र मैकुलाल निवासी मौ0 सरौरा थाना उझानी बदायूँ , परमात्मा सरन पुत्र मैकुलाल नि0 सरौरा , राजू उर्फ शेर सिंह पुत्र राजपाल निवासी ग्राम बरसुआ थाना उझानी जनपद बदायूँ , प्रेमपाल पुत्र पुक्खी नि मौ0 जाहिदपुर थाना अलापुर जनपद बदायूँ को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया ।
थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्त जगदीश पुत्र नरेश पाल निवासी ग्राम कुंडली बादुल्ला गंज थाना कादरचौक, बदायूँ ,लक्ष्मी नारायण पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम कुंडेली बादुल्लागंज थाना कादरचौक जनपद बदायूं, रक्षपाल पुत्र पोशाकी लाल निवासी ग्राम कुंडली बादुल्लागंज थाना कादरचौक जनपद बदायूं को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया ।