बदायूँ : अलग – अलग थाना क्षेत्रों में
अवैध मादक पदार्थ तस्करो करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ने चालान कर जेल भेजा है । पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से उनमें हड़कंप मचा हुआ है ।
मंगलवार को थाना सिविल लाइन पुलिस ने बिसौली रोड पर जूनियर हाईस्कूल के सामने से आरोपी लालाराम पुत्र भूपराम निवासी फकीरावाद थाना कुंवरगांव जनपद बदायूं को 950 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया ।
थाना इस्लामनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कुल दो शातिर अपराधी राहिद पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम चन्दोई थाना इस्लामनगर बदायूं को 2 किलो 100 ग्राम डोडा पेस्ट के साथ तथा मुनेन्द्र पुत्र इन्द्रपाल निवासी फिरोजपुर गवरा थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं को 02 किलो 100 ग्राम डोडा पेस्ट के साथ गिरफ्तार किया है ।
सभी आरोपितों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।