जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वांछित समेत शांतिभंग करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ने चालान कर जेल भेजा है । पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से उनमें हड़कंप मचा हुआ है।
एसएसपी डाॅ ओ पी सिंह के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम, अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान एवं शान्ति व्यवस्था भंग करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत गुरूवार को थाना सहसवान पुलिस द्वारा एक आरोपी सोनू गौतम पुत्र मिहीलाल निवासी ग्राम चमरपुरा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया है ।
थाना बिसौली पुलिस द्वारा एक वांछित अपराधी अंशु पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम फिरोजपुर थाना बिसौली को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पोक्सो कोर्ट समक्ष पेश किया गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग कार्यवाही के अन्तर्गत थाना मुजरिया पुलिस द्वारा एक आरोपित प्यारे लाल पुत्र टोडी निवासी ग्राम रसूला थाना मुजरिया बदायूँ को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया ।
थाना कादरचौक पुलिस द्वारा दो नफर आरोपित नरसिंह पुत्र गंगा सिंह, सत्यभान पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम ढडूनगला थाना कादरचौक जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया है।