विशेष टीम अपराध व थाना बिसौली पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता

बदायूँ :एसएसपी बदायूँ के आदेशानुसार जनपद मे अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत रविवार को विशेष टीम अपराध व थाना बिसौली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना बिसौली क्षेत्र में आसफपुर रोड पर बने बिजली घर के बाहरी छोर पर बिजली घर के पुराने कन्डम आफिस मे चल रही अवैध अस्लहो की फैक्ट्री पर सोमवार 03 जनवरी को सुबह करीब 01.35 बजे विशेष टीम अपराध व थाना बिसौली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुये दो शातिर अभियुक्तो भूरे पुत्र रघुवीर नि0 ग्राम धुबिया थाना सहसवान जनपद बदायूँ ,अशोक पुत्र चौब सिंह नि0 ग्राम धुबिया थाना सहसवान जनपद बदायूँ को मौके से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 8 अदद तमंचे 315 बोर , 1 अदद देशी रिवाल्वर 32 बोर , 1 अदद बन्दूक देशी 12 बोर , 1 अदद पोनिया बन्दूक देशी 12 बोर , 1 अदद राइफल देशी 315 बोर व 1 अदद कारतूस जिंदा व 1 खोखा कारतूस 315 बोर व एक कारतूस 12 बोर जिंदा , 6 अदद तमंचे अधबने तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये । उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बिसौली पर मु0अ0सं0 507/2022 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि हम पहले सेहसवान क्षेत्र मे शस्त्र फैक्ट्री चलाते थे । सहसवान मे शस्त्र फैक्ट्री चलाते हुये गिरफ्तार कर लिये गये थे और जेल चले गये थे और जेल से छूटने के बाद से थाना सहसवान पुलिस हम पर निगरानी करने लगी । तब हम कासगंज चले गये और वहाँ फैक्ट्री चलाने लगे ।फिर बिसौली क्षेत्र मे आसफपुर रोड पर जो बिजली घर बना है उसके बाहरी छोर पर बिजली घर का पुराना आफिस बना है जो कन्डम हो गया है उसमें हम लोग पुराने अवैध अस्लहो की मरम्मत व नये अवैध तंमचे बनाकर बेचते है व फैक्ट्री चला रहे है जो थाना बिसौली क्षेत्र मे आता है। । इधर चुनाव नजदीक आ रहे है चुनाव में असलहो की अच्छी डिमान्ड रहती है। जिसमे हमे अस्लहो को बेचकर अच्छा अधिक लाभ मिल जाता है। इसलिए करीब 15-20 दिन से यह काम हम यहां छिपकर कर रहे थे ।गिरफ्तार करने वाली विशेष अपराध टीम मे एसआई देवेन्द्र सिंह (प्रभारी विशेष टीम),कां0 80 कुलदीप कुमार (विशेष टीम),कां0 946 पुष्पेन्द्र कुमार (विशेष टीम),कां0 438 सवित कुमार (विशेष टीम),कां0 1296 सचिन बालियान (विशेष टीम)गिरफ्तार करने वाली थाना बिसौली पुलिस मे ऋषिपाल सिंह (प्रभारी निरीक्षक )एसआई शैलेन्द कुमार, एसआई अमरजीत सिंह, का0 1311 प्रभात कुमार,का0 665 विवेक कुमार रहे। एसएसपी बदायूँ द्वारा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 15000 रुपये की धनराशि से पुरुस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *